CHHATTISGARH NEWS – क्या आप भी हैं रील व शॉर्ट्स बनाने के शौकीन, तो छ.ग सरकार से आप जीत सकते हैं 51000 रुपए का इनाम।
By Sachin jaiswal
CHHATTISGARH NEWS – क्या आप भी हैं रील व शॉर्ट्स बनाने के शौकीन, तो छ.ग सरकार से आप जीत सकते हैं 51000 रुपए का।
यदि आपको भी घूमते -फिरते रील बनाने का शौक है तो आपके लिए अच्छी खबर है। जहां छ.ग सरकार दे रही सुनहरा अवसर जहां आप रोक व शॉर्ट्स बनाकर प्रथम पुरस्कार में 51000 रुपए का इनाम जीत सकते हैं। इतना ही नही बल्कि द्वितीय, तृतीय व 10 सांत्वना पुरस्कार में भी मिलेंगे 5, हजार रूपए।
CHHATTISGARH NEWS – जनसंपर्क विभाग के साथ कर सकते हैं साझा –
“अपनी यात्रा, अपनी कहानी Experience Chhattisgarh” अभियान में शामिल होकर आप जनसंपर्क विभाग के साथ साझा कर सकते हैं। अपने कैमरे/मोबाइल के क़ैद किए गए छत्तीसगढ़ के ख़ूबसूरत नज़ारे रील/वीडियो को आपको #ExperienceChhattisgarh के साथ पोस्ट कर टैग करना होगा।
प्रतियोगिता में शामिल हो कर जीतें प्रथम पुरस्कार ₹₹51,000, द्वितीय पुरस्कार ₹31,000, तृतीय पुरस्कार ₹21,000, और ₹5000 के 10 सांत्वना पुरस्कार।
CHHATTISGARH NEWS आप छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थलों की यात्रा कर रहे हों या प्रदेश के किसी अंचल में रहते हैं,तो रील्स या शॉर्ट वीडियो के माध्यम से उस क्षेत्र की ख़ासियत को शेयर कर सकते है। आपको ये सभी विडियो, reels या शॉर्ट विडियो को #ExperienceChhattisgarh के साथ पोस्ट कर टैग करना होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दिये गये लिंक https://forms.gle/byLNdHUVNL7PK2YM8 पर जाकर फॉर्म भरना होगा।
Comments
Post a Comment
Support & Follow