SURGUJA NEWS – अम्बिकापुर हवाई अड्डे से जल्द ही बनारस और रायपुर के लिए उड़ानें होंगी शुरू …क्या आप जानते हैं क्या होगा जहाज का किराया ?

अंबिकापुर हवाई अड्डे से एलाइंस एयर की 72-सीटर विमान ने ट्रायल उड़ान भरी है। इसके बाद, अंबिकापुर से रायपुर और बनारस के लिए सेवा शुरू होने वाली है। हालांकि, लोग टिकट की कीमत को लेकर कयास लगा रहे हैं कि आखिर कीमत क्या होगी?


SURGUJA NEWS – आम आदमी के लिए सुविधाजनक होगी प्लेन की टिकट –

कई महीनों और वर्षों से SURGUJA NEWS अम्बिकापुर से हवाई सेवा शुरू होने की चर्चा होती रही है। अब 72-सीटर एलाइंस एयर के विमान की ट्रायल उड़ान के बाद, अंबिकापुर वासियों को विश्वास है कि हवाई सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी और आम लोगों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि, टिकट की कीमत को लेकर लोग अनुमान लगा रहे हैं। इस संबंध में एक पत्रकार ने अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल से बातचीत की। उन्होंने बताया कि अंबिकापुर से रायपुर, बिलासपुर, और बनारस के लिए उड़ानें शुरू होंगी और टिकट की कीमत 3000 से 4000 रुपये के बीच होगी। इसका उद्देश्य ऐसा मूल्य निर्धारण करना है जो आम आदमी के लिए सुविधाजनक हो।

Comments